इनेलो अपने दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, छ: प्रत्याशियों के नाम घोषित (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की राजनीति में एक समय में दबदबा बनाए रखने वाली इंडियन नेशनल लोकदल एक बार फिर अपने दम पर लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी है। इनेलो भले ही पारिवारिक कलह से जूझ रही हो, लेकिन लोकसभा चुनावों में हिम्मत दिखाते हुए हरियाणा लोकसभा की 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

  • अंबाला- रामपाल वाल्मिकी
  • करनाल- धर्मबीर पाढ़ा

    PunjabKesari, dharambir singh
     
  • सोनीपत- सुरेन्द्र छिकारा

    PunjabKesari, surender sonipat
     
  • सिरसा- चरणजीत सिंह रोड़ी
  • हिसार- सुरेश कोथ
  • फरीदाबाद- महेंद्र सिंह चौहान। 


हालांकि इनेलो अपने दम पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है, लेकिन राजनीतिक दिग्गज बताते हैं कि इनेलो का अकेले चुनाव लडऩा उनकी ताकत नहीं बल्कि मजबूरी है, क्योंकि पार्टी में पहले से ही पारिवारिक कलह की वजह से फूट पड़ चुकी है और ऐसे में कोई अन्य दल इनेलो का साथ नहीं देना चाहता। यहां तक कि बहुजन समाजवादी पार्टी ने इनेलो के साथ अपना गठबंधन उस वक्त तोड़ लिया, जब पार्टी ने सांसद दुष्यंत चौटाला को बागी करार दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static