तख्तापलट के बाद सूडान के अपदस्थ राष्ट्रपति बशीर को भेजा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 04:52 PM (IST)

खार्तूम: सूडान में पिछले हफ्ते सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद अपदस्थ राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अब यहां की एक जेल में भेज दिया गया है। उनके परिवार के एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया, "बीती रात बशीर को खार्तूम की कोबेर जेल में भेज दिया गया।" बशीर का पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को सेना ने तख्तापलट कर दिया था। उनके शासन के खिलाफ करीब चार महीने पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। सूडान के नए सैन्य शासकों ने कहा कि उन्हें (बशीर को) एक "सुरक्षित स्थान पर" रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News