चंबा के इस स्कूल में विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 03:18 PM (IST)

 

चंबा (ब्यूरो): चंबा के सीनियर सैकेंडरी स्कूल कूंर में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए एक भी शिक्षक न होने के चलते यहां शिक्षा रामभरोसे चल रही है। इस दिशा में कड़ा संज्ञान लेते हुए पंचायत कूंर के उपप्रधान सुदेश कुमार ने डी.सी. चंबा हरिकेश मीणा को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है। डी.सी. चंबा को सौंपे गए ज्ञापन में उपप्रधान सुदेश कुमार ने बताया कि पंचायत कूंर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं-12वीं की कक्षाओं में क्षेत्र के कई विद्यार्थियों ने दाखिला ले रखा है लेकिन यहां आर्ट्स, मैडीकल, नॉन-मैडीकल और कॉमर्स विषयों के शिक्षक नहीं हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा रामभरोसे चल रही है। 

इस अव्यवस्था के चलते कई विद्यार्थियों ने अन्य स्कूलों में दाखिला लेना आरंभ कर दिया है, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर से दूर अन्य स्कूल में जाने के चलते किराए के मकानों में रहकर शिक्षा ग्रहण करने पर विवश हो रहे हैं। हालांकि इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग चंबा से शिक्षकों के अभाव को लेकर बातचीत भी की गई लेकिन उसके बावजूद भी आज दिन तक कोई समाधान नहीं हो सका है, जिसके चलते जिला प्रशासन से क्षेत्र के विद्यार्थियों व अभिभावकों का अनुरोध है कि इस दिशा में हस्तक्षेप कर सीनियर सैकेंडरी स्कूल कूंर में जमा-1 और 2 कक्षाओं के लिए जल्द स्टाफ नियुक्त करवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News