नोटिस मिलने के बाद चैंपियन ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- कर्णवाल पर दर्ज करें मुकदमा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच की जुबानी जंग को बढ़ता देख पार्टी ने दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर दिया था। वहीं पार्टी द्वारा नोटिस मिलने के बाद विधायक के द्वारा सरकार को चेतावनी दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पार्टी से नोटिस मिलने के बावजूद भी चैंपियन ने कर्णवाल के अतिरिक्त भाजपा कांग्रेस को बिखेरा। इतना ही नहीं उन्होंने गांधी और नेहरू को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह गांधी को बापू नहीं मानते और सरकार को चाहिए कि अब भीमराव आंबेडकर को राष्ट्रपिता घोषित किया जाए। इसके साथ ही सभी भारतीय मुद्रा पर बाबा भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाई जाए।

वहीं चैंपियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने कर्णवाल पर मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह कोर्ट की शरण लेंगे। इसके बाद जो सरकार की किरकिरी होगी, उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static