दून अस्पताल में CT स्कैन मशीन के खराब होने से मरीज परेशान, निजी सेंटरों के लगाने पड़ रहे चक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:00 PM (IST)

देहरादूनः अपने अनोखे कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तराखंड के दून अस्पताल में इलाज के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव देखने को मिल रहा है। अस्पताल में सिटी स्कैन और दवाईयां भगवान भरोसे चल रही हैं।

जानकारी के अनुसार, राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में ना हो मरीजों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा है और ना ही पूरी तरह दवाईयों की सेवा मिल रही है। मरीजों को मजबूरी में सिटी स्कैन की जगह पर एमआरआई करवानी पड़ रही है। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती कई मरीजों को निजी अस्पतालों के भी चक्कर काटने पड़ रहे है, जहां पर सिटी स्कैन काफी महंगी होती है। इसके साथ ही मरीजों को मेडिकल स्टोर से महंगी दवाईयां लेनी पड़ रही है।

वहीं अस्पताल प्रबंधन ने दावा करते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद नई सिटी स्कैन मशीन के लिए बजट उपलब्ध हो जाएगा, इसके लिए डेढ़ महीने का समय लग सकता है। बता दें कि दून अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन से प्रतिदिन 30 से 40 जांच होती थी लेकिन मशीन खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static