Bridal Fashion: कलीरे व चूड़े के यूनिक डिजाइन (See Pics)

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 11:21 AM (IST)

शादी में परफेक्ट दिखने के लिए आउटफिट, मेकअप, ज्वैलरी और फुटवियर ही नहीं बल्कि चूड़ा व कलीरे भी खास होने चाहिए क्योंकि इससे दुल्हन का रूप और भी सुंदर नजर आता है। दुल्हन को चूड़ा शादी के कई महीनों बाद तक पहने रखना होता है इसका चयन भी सावधानी से करना चाहिए, ताकि शादी के बाद भी नई-नवेली दुल्हन का लुक कायम रहे। वहीं शादी के अवसर पर पहने गए कलीरे भी दुल्हन की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। ऐसे में अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली है तो लेटेस्ट डिजाइन के ही चूड़े व कलीरे चुनें।

PunjabKesari

दुल्हन का चूड़ा हो खास
लाल चूड़ा

आप अपने लिए कुछ इस तरह का चूड़ा भी ले सकती हैं क्योंकि यह आउटफिट्स के साथ सूट बैठता है।

 

ड्रैस से मैचिंग

यदि प्लेन से अलग हटकर कुछ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो नग वाले कंगनों का चयन बेहतर होगा। यह मैटल और लाख दोनों में ही आते हैं। आप मैटल वाले कंगनों के बीच में लाख के नग वाले कंगन ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

पिंक कलर का चूड़ा

PunjabKesari

लैवेंडर कलर का चूड़ा 

PunjabKesari

कलर कंट्रास्ट चूड़ा

PunjabKesari

ऑरेंज कलर का चूड़ा 

PunjabKesari

बोटल ग्रीन कलर का चूड़ा

PunjabKesari

व्हाइट कलर का चूड़ा

PunjabKesari

मैजेंटा कलर का चूड़ा 

 

पिच कलर का चूड़ा

PunjabKesari

बीकानेरी चूड़ा

शादी में पारंपरिक बीकानेरी कंगनों की डिमांड खास होती है। चटख रंगों के इन कंगनों की खासियत यह है कि इनका रंग फेड नहीं होता। लाल और महरून रंग के बीकानेरी कंगन उत्तर भारत में शादी के अवसर पर नई दुल्हन के लिए शुभ माने जाते हैं।

PunjabKesari

लिखवाए दिल की बात

इन दिनों जीवनसाथी का नाम चूड़े पर लिखवाने का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है लेकिन आप चाहे तो चूड़े पर पार्टनर के नाम के साथ अपनी दिल की बात भी लिखवा सकती हैं।

PunjabKesari

मेहरून नाम वाला चूड़ा

PunjabKesari

व्हाइट नाम वाला चूड़ा

PunjabKesari

रैंड एंड गोल्ड नाम वाला चूड़ा

PunjabKesari

पिच एंड ब्लू कलर कंट्रास्ट चूड़ा

PunjabKesari

कलीरों की शान
पॉम-पॉम वाले कलीरे

अगर आप अपनी शादी में परफेक्ट लुक पानी चाहती हैं तो हाथों में पॉम-पॉम वाले कलीरे कैरी करें। ये कलीरे गोल्डन कलर में आते हैं, जिनपर रंग-बिरंगे पॉम-पॉम लगे होते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत भी लगते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

घूंघरू वाले कलीरे

आजकल लड़कियां घूंघरू वाले कलीरे भी बेहद पसंद कर रही हैं। जहां इसकी आवाज सभी खुश कर देती हैं वहीं इन्हें पहनने से आपको क्लासी लुक भी मिलता है।

PunjabKesari

फूलों वाले कलीरे

अगर आपको हैवी ज्वैलरी पहनना पसंद नहीं है तो आप अपने हाथों में फूलों वाले कलीरे भी पहन सकती हैं। जहां ये कलीरे देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं वहीं फूलों की भीनी-भीनी महक आपके मूड़ को रिफ्रेश रखती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

हैवी झूमर वाले कलीरे

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो हैवी झूमर वाले कलीरें कैरी करें।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static