अमेठी में दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला, राहुल-स्मृति को टक्कर देगा यह निर्दलीय प्रत्याशी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 12:29 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकसभा चुनाव का मुकाबला दिलचस्प होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ताल ठोकते हुए दिव्यांग लाल बाबू लोधी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

अमेठी में सैकड़ों समर्थकों के साथ लाल बाबू लोधी बग्घी से नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की आवाज को लेकर प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर रहा हूं। गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि किसान जो गेहूं-धान पैदा करता है उसको अपना रेट तय करने का अधिकार है। रेट तय करती है सरकार।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि जिस तरह डीजल और पेट्रोल का रेट सरकार तय करती है, हम चाहते हैं के जो मैं उगाता हूं उसका रेट मैं लगाऊं तब हमको आजादी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी  गरीबों पर दयावान हैं तो इनको मेरे सामने मैदान छोड़ देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static