दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरा टैंपो, एक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:30 AM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां एक टैंपो के गहरी खाई में गिरने से वन रक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे गोहर उपमंडल के केलोधार के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वन रक्षक हरीश कुमार नागचला स्थित अपने घर से टैंपो में सवार होकर केलोधार के लिए निकला। हरीश रिटायर्ड फौजी है और वन विभाग में बतौर वन रक्षक अपनी सेवाएं दे रहा था। उसकी पोस्टिंग केलोधार बीट में थी। रात 9 बजे वह चैलचौक में अपने कुछ दोस्तों के साथ भी मिला। हादसे का पता बुधवार सुबह करीब 7 बजे लगा। लोगों ने इसकी सूचना थरजून पंचायत की प्रधान जबना चौहान को दी। 

पंचायत प्रधान ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव सड़क से 300 मीटर गहरी खाई से बरामद हुआ जबकि टैंपो 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिरा हुआ है। शव को निकालने का प्रयास जारी है जबकि बारिश के कारण इस कार्य में दिक्कत आ रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News