आजम का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए : अनिल विज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 10:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान की महिला उम्मीदवार पर प्रतिक्रिया घटिया मानसिकता का परिणाम है जिसका लोगों को बहिष्कार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से 3 दिन तक प्रचार पर रोक बहुत छोटी सजा है, जो आजम खान के अपराध की तुलना में बहुत कम है। इसलिए ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी समाप्त की जानी चाहिए। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी का जन्म कांग्रेस को गालियां देते हुए हुआ था और वह उसे जहर मानते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा इतनी तेज चल रही है कि अब ऐसी पार्टी के लोगों को प्रतिद्वंद्वियों के जहर का पान करना पड़ रहा है।

विज ने कहा कि कांग्रेस के पास सभी लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार भी नहीं हैं और भाजपा हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सुर्जेवाला विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए आगे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से डर कर क्यों भाग रहे हैं। अब कांग्रेस के नेता चुनाव के लिए बेटों को आगे किए हुए हैं, ताकि वे हार के धब्बे से बच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static