HPSSC: इन 16 पदों की लिखित परीक्षा का Result Out, 39 हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 10:14 AM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत ली गईं विभिन्न छंटनी परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन्वेस्टिगेटर-618, जूनियर ड्राफ्ट्समैन-602 तथा एग्रीकल्चर एक्सटैंशन ऑफिसर-661 के अनुंबध के आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए ली गई छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। 7 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा हुई थी। इन पदों को भरने के लिए 16 दिसंबर को लिखित परीक्षा ली गई थी। इसमें 21 का चयन आगामी चरण के लिए हुआ है। वहीं, जूनियर ड्राफ्ट्समैन (पोस्ट कोड 602) की लिखित परीक्षा 6 फरवरी को ली गई थी। यह तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इसमें 11 को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया है। एग्रीक्लचर एक्सटेंशन (ऑफिसर पोस्ट) 661 की लिखित परीक्षा 7 फरवरी को ली गई थी। इसमें 7 आगामी चरण के लिए चुने गए हैं। यह सात पद भी अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 

इन्वेस्टिगेटर-618

इन्वेस्टिगेटर-618 के अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले 6 पदों के लिए 4,921 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। दिसम्बर माह में आयोजित छंटनी परीक्षा में 2,482 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे, जिनमें से 21 ने परीक्षा पास कर मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी जगह पक्की की है।
618000037 618000332 618000586 618000741 618000789 618000965 618000971 618001044 618001668 618001724 618002131 618002687 618003432 618003515 618003721 618003815 618003822 618004093 618004605 618004607 618004742

जूनियर ड्राफ्ट्समैन-602

जूनियर ड्राफ्ट्समैन-602 के अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले 3 पदों के लिए छंटनी परीक्षा 6 फरवरी को ली गई थी। इन पदों के लिए 477 आवेदन स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 205 ने ही परीक्षा दी। छंटनी परीक्षा को पास कर 11 अभ्यर्थी ही मूल्यांकन प्रक्रिया में अपनी जगह पक्की कर पाए हैं।
602000006 602000076 602000120 602000131 602000198 602000245 602000270 602000303 602000305 602000333 602000342

एग्रीकल्चर एक्सटैंशन ऑफिसर-661

एग्रीकल्चर एक्सटैंशन ऑफिसर-661 के अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले 7 पदों के लिए 23 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। आयोग द्वारा फरवरी माह में छंटनी परीक्षा ली गई थी, जिसमें 8 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। इनमें से 7 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

661000003 661000005 661000009 661000010 661000011 661000013 661000022


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News