मायावती की गैरहाजिरी में पहली बार मंच पर आए आकाश आनंद, वोटरों से की ये खास अपील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:22 PM (IST)

आगरा: चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 2 दिन के प्रतिबंध की वजह से बसपा सुप्रीमो मायावती आज आगरा में आयोजित सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली में गैर हाजिर रहीं। उनकी अनुपस्थिति में पहली बार बसपा के युवा नेता आकाश आनंद ने रैली को संबोधित किया। बता दें कि आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। जो बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल हैं। 

अपने भाषण के दौरान आकाश आनंद ने वोटरों से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को रिकार्ड वोटों से जिताने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त कराएं यही मुख्य चुनाव आयोग को सही जवाब होगा। 

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे देश के 42 सैनिक शहीद हो गए ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है। इस घटना पर देश से माफी मांगने की बजाए प्रधानमंत्री पूरे देश में रैली कर इसे अपने पक्ष में भुनाने में लगे हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static