परवाणु में ATM लूट मामला: गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई टीमें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 01:11 PM (IST)

परवाणु (राजीव): औद्योगिक शहर परवाणु में रविवार सुबह करीब 3 बजे ओल्ड हाईवे पर कार्पोरेशन बैंक के ए.टी.एम. को कैश सहित लेकर फरार होने के मामले को सुलझाने के लिए परवाणु पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। हालांकि परवाणु पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए कितनी टीमें बनाई हैं, इसका अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन परवाणु पुलिस का दावा है कि मामले से संबंधित कई अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं, जिसके कारण मामले को जल्द सुलझाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार गठित की गई सभी टीमों को मामले को सुलझाने के लिए अलग-अलग कामों में लगा दिया है। इसके अलावा ए.टी.एम. को लूटने के बारे में सूचना मिलते ही रविवार को परवाणु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी छानबीन शुरूकर दी और ए.टी.एम. रूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली और इस फुटेज में पुलिस के हाथ अहम सुराग भी लगे। 

इसके बाद देर शाम को पुलिस ने मामला दर्ज किया। गौर हो कि रविवार को तड़के सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने ओल्ड हाईवे पर स्थित कार्पोरेशन बैंक के ए.टी.एम. को कैश सहित लूटने की वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोर 9 लाख के कैश सहित ए.टी.एम. को ही अपने साथ ले गए और इस बारे में किसी को भी कोई भनक तक लगने नहीं दी। घटना की जानकारी लोगों को दोपहर तक लग सकी और फिर बैंक प्रबंधक ने इस बारे में परवाणु पुलिस को सूचना दी। इस मामले को सुलझाने के लिए परवाणु पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और न ही मामले से संबंधित किसी भी जानकारी को सार्वजनिक किया जा रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो ए.टी.एम. रूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में 2-3 नकाबपोश कैद हुए हैं और परवाणु पुलिस इन नकाबपोशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News