गोल्ड ठगी मामले में सोनू को फिर 7 दिन के रिमांड पर लिया

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 01:58 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): सस्ता गोल्ड देने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में नटवरलाल सोनू ढांडा को कैथल पुलिस अब दूसरे मामले में करनाल जेल से दूसरी बार प्रोडक्शन वारंट पर लाई है और कोर्ट से उसका 7 दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक पुलिस को सोनू ढांडा से न तो नकदी और न ही सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं। रिमांड के दौरान सोनू से अन्य जानकारी मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा पुलिस रिमांड के दौरान उसके साथ जितेंद्र सैनी, राजू गुर्जर, सुशील नेपेवाला व नरेश ढांडा के बारे में पूछताछ करेगी, जो अभी तक फरार चल रहे हैं। सोनू का साथी काला पाई पहले ही करनाल जेल में बंद चल रहा है। मामले में कैथल पुलिस ने एस.आई.टी. गठित कर साइलैंट कार्रवाई व रणनीति बनाते हुए आरोपी सोनू ढांडा व उसके साथियों पर की गई अब तक की पुलिस कार्रवाई से न्याय होने की उम्मीद जगी है।

सोनू के साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे
डी.एस.पी. कुलभूषण ने कहा कि आरोपी सोनू ढांडा का अदालत से पुन: 7 दिन का रिमांड लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। सोनू के जो साथी फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static