उग्रवाद व पाकिस्तान का भय दिखा वोट बटोरना चाहते हैं मोदी : सुर्जेवाला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:16 AM (IST)

 नरवाना (राजीव): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को लुभावने सपने दिखाकर सत्ता हासिल की थी। अब 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने सभी वायदों को भूल कर उग्रवाद के नाम पर और पाकिस्तान का भय दिखाकर देश की जनता से वोट बटोरना चाहते हैं लेकिन देश की जनता अब भाजपा नेताओं के झूठे जुमलों को पहचान चुकी है। 

सुर्जेवाला शहरी की पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान उनके साथ सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा.अशोक तंवर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में 5 करोड़ गरीब परिवारों की आॢथक मदद करने का निर्णय लिया है। 

ऐसे परिवारों को 6000 रुपए महीना आॢथक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एक तरफा माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे 20 अप्रैल को सिरसा में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static