शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 167 और निफ्टी 48 अंक चढ़कर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 167.00  अंक यानि  0.43 प्रतिशत बढ़कर  39,072.84  पर और निफ्टी 48.75 अंक यानि  0.42 प्रतिशत बढ़कर 11,739.10  पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार ने 9 सत्रों में दोबारा रिकॉर्ड छुआ है। आज की तेजी में टीसीएस और टाटा मोटर्स का बड़ा योगदान है। 1 महीने में टीसीएस 7 फीसदी तक चढ़ा है।

आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 15535.89 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15174.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंक यानि 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 39200 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78 अंक यानि 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11770 के आसपास कारोबार कर रहा है।

7 पैसे कमजोर होकर 69.49 पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। रुपया आज 7 पैसे गिरकर 69.49 के स्तर पर खुला है। रुपये में कल भी कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 27 पैसे की कमजोरी के साथ 69.42 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News