पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे का ऑफिस उड़ाने की साजिश, आरोपी CCTV में कैद

4/15/2019 6:03:56 PM

भोपाल: चुनावी हलचल के बीच प्रदेश में एक और अपराधिक मामला सामने आया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के भतीजे का ऑफिस उड़ाने की साजिश की गई है। पुलिस ने ऑफिस के बाहर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। खास बात यह है कि नकाबपोश आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसी आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

 

पुलिस ने बरामद किए कई विस्फोटक पदार्थ
दरअसल, भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में राइस मिल स्थित कस्तूरबा नगर में स्थित गौरव पचौरी की ऑफिस की गैलरी में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मौके से बारूद, छर्रे, किल, सुतली, बत्ती, पेट्रोल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। बता दें, इससे पहले भी गौरव के इंद्रपुरी ऑफिस में आग लगाई गई थी। उस समय भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगा पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News