पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग में बोलेरो से पकड़े 31 लाख रुपए

4/15/2019 2:52:17 PM

भिंड: आचार संहिता के दौरान पुलिस के द्वारा कैश पकड़ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जहां जिले की फूप थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन से 31 लाख 91 हजार 825 रुपए जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा रुपए जब्त कर एफएसटी अधिकारी को सौंप दिए गए हैं। साथ ही प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत सीईओ को भी दे दिया गया है। पकड़ाए गए रुपयों में सभी नोट 2 हजार और 500 - 500 के हैं। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रुपयों के साथ पकड़े गए व्यक्ति दीपक कुलश्रेष्ठ से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह अपने आप को बरही टोल का कर्मचारी बताया। साथ ही उसका कहना है कि यह रकम टोल से लाई जा रही थी। लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस द्वारा सारी रकम को एफएसटी अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News