रोडवेज बस पर पथराव, परिचालक से किया दुव्र्यवहार

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:08 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): शहर में पानीपत चुंगी के निकट हरियाणा रोडवेज की एक बस पर हाइड्रा मशीन लेकर जा रहे कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। इससे चालक के सामने वाला शीशा तोड़ दिया। आरोप है कि युवकों ने चालक से दुव्र्यवहार भी किया। रोहतक डिपो से चालक वीरेंद्र व परिचालक कुलदीप हरियाणा रोडवेज की बस में सवारी बिठा कर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। परिचालक कुलदीप ने बताया कि जब बस गोहाना में पानीपत चुंगी के निकट पहुंची तो वहां जाम लगा था।

बस के आगे एक हाइड्रा मशीन भी जाम में फंसी थी। कुलदीप के अनुसार हाइड्रा मशीन में बैठे एक युवक ने बस को पीछे करने को कहा। रास्ता नहीं होने के चलते चालक व परिचालक ने बस को पीछे करने से मना कर दिया। तब हाइड्रा से 4-5 युवक उतर कर आए और बस के चालक वीरेंद्र से दुव्र्यवहार करना शुरू कर दिया। एक युवक ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से बस का चालक का सामने वाला शीशा टूट गया। कुछ युवकों ने मोबाइल में वीडियो क्लिप बनानी शुरू की तो हाइड्रा मशीन पर सवार युवक उन्हें देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। चालक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static