6 ब्लाक पर 2 घंटे में हुई परीक्षा, प्रशासन रहा अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 10:49 AM (IST)

अम्बाला शहर (बलविंद्र): रविवार को नियम 134-ए के तहत परीक्षा हुई। नियम 134-ए के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन का प्रावधान के तहत शिक्षा विभाग ने दूसरी से 12वीं कक्षा तक निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए 18 मार्च से 11 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाए थे। रविवार को परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे आयोजित की गई। नियम 134-ए परीक्षा जिले के 6 ब्लॉकों में हुई जिसमें अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बराड़ा, शहजादपुर, साहा व नारायणगढ़ शामिल हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट रहा। 

अम्बाला शहर ब्लॉक में कक्षा दूसरी, 494 में से 432 विद्याॢथयों ने परीक्षा दी। तीसरी में 401 में से 351, कक्षा चौथी के लिए 358 में से 322, कक्षा  पांचवीं के लिए 299 में से 267, कक्षा छठी के लिए 329 में से 297, कक्षा 7वीं के लिए 272 में से 237, 8वीं के लिए 240 में से 223 विद्याॢथयों ने परीक्षा दी। इस प्रकार से जिले में 9वीं से 12वीं तक के कुल 655 विद्याॢथयों में से 553 विद्याॢथयों ने परीक्षा दी। जिसमें अम्बाला ब्लॉक-वन में 9वीं कक्षा के 187 में से 168, अम्बाला ब्लॉक-टू में 135 में से 112, साहा ब्लॉक में 10 में से 8, बराड़ा ब्लॉक में 49 में से 36, शहजादपुर ब्लॉक में 34 में से 27, नारायणगढ़ ब्लॉक में 76 में से 66 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। 

वहीं कक्षा 10वीं के लिए अम्बाला ब्लॉक-वन में 61 में से 53, अम्बाला ब्लॉक-टू में 26 में से 21, साहा ब्लॉक में 2, बराड़ा ब्लॉक में 7 में से 6, शहजादपुर ब्लॉक में 13 में से 12, नारायणगढ़ ब्लॉक में 32 में से 26 परीक्षाॢथयों ने परीक्षा दी। इसी तरह 12वीं कक्षा के अम्बाला ब्लॉक एक में 4 में से 3, अम्बाला ब्लॉक-टू  में 7 में से 5, साहा ब्लॉक में किसी भी बच्चे ने परीक्षा नहीं दी। शहजादपुर ब्लॉक में एक, नारायणगढ़ ब्लॉक में 10 में से 6 बच्चों ने परीक्षा दी।

18 को परिणाम, 19 को ड्रा, उसके बाद होगा एडमिशन
अम्बाला छावनी (हरिंद्र):
134-ए की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से अम्बाला सहित आस-पास के इलाकों में 20 सैंटर बनाए गए थे। सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान सभी सैंटरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। मौके का मुआयना करने के लिए सभी बी.ई.ओ. अपने-अपने केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते नजर आए। प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने के लिए गरीबी रेखा से नीचे बच्चों के लिए 134-ए की परीक्षा आयोजित की गई ताकि पढ़ाई करने वाले होनहार बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में पढ़कर अपनी दशा व दिशा सुधार सकें। इसलिए पिछले काफी दिनों से चली आ रही जद्दोजहद रविवार खत्म हो गई। अब 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा और मैरिट के आधार पर बच्चों को उनके द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर प्राइवेट स्कूलों में सीट अलॉट की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static