जब रास्ते में टिप्पर छोड़ गायब हुए चालक, 40,000 भी ले गए

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 09:52 AM (IST)

सोलन : 2 टिप्पर चालकों द्वारा अपने मालिक से पैसे लेकर फरार होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रविंद्र कुमार ने कंडाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी माता के नाम टिप्पर खरीदा है, जिसमें विक्की को बतौर चालक रखा है। एक अन्य टिप्पर ठेके पर लिया है, जिसमें काली नामक व्यक्ति चालक है। 12 अप्रैल को दोनों टिप्परों के चालक चंडी मंदिर से रेत भरकर शाम के समय चले थे। सोलन में काली को कपिल नामक व्यक्ति ने 40,000 रुपए दिए जोकि काली ने शिमला में उसे देने थे। दोनों टिप्पर चालक सोलन से रात करीब 11:30 बजे शिमला के लिए निकले थे। टिप्पर में भरी रेत शिमला पहुंचानी थी। जिसे रेत पहुंचानी थी उसने फोन पर बताया कि रेत अभी तक नहीं पहुंची है। इसके बाद चालकों को फोन किया लेकिन दोनों चालकों के फोन बंद थे। इसके बाद टिप्परों की तलाश शुरू की।

टिप्परों की तलाश में जब वे क्यारी मोड़ कंडाघाट पहुंचे तो टिप्पर वहां खड़े पाए गए तथा दोनों चालक वहां से गायब थे। गाड़ी को चैक करने पर पाया कि गाड़ी के अंदर से गाड़ी के कागजात भी गायब थे तथा दोनों गाड़ियों में तेल की टंकियों से तेल गायब था। रविंद्र कुमार के मुताबिक दोनों टिप्पर खुले थे तथा चालक 40,000 रुपए भी साथ ले गया। शिकायत में कहा गया है कि चालकों ने उसके साथ गबन किया है। ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News