जेल में तलाशी दौरान बैरकों से 7 मोबाइल मिले

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 09:50 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि चलाई गई विशेष सर्च मुहिम के दौरान पुलिस टीमों ने 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में जहां बरामद 6 मोबाइल लावारिस हालत में मिले हैं, वहीं एक मोबाइल बरामदगी को लेकर एक हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के तहत ए.आई.जी. जेल एस.पी. खन्ना की निगरानी में केंद्रीय जेल के सुपरिंटैंडैंट चरनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें विभिन्न बैरकों की तलाशी ले रही थीं। इस दौरान जब एक बैरक की तलाशी के दौरान हवालाती मनमोहन सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी जालंधर की तलाशी ली गई तो उससे एक मोबाइल तथा सिम कार्ड बरामद हुआ। आरोपी हवालाती के पास जेल के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा तथा इसको पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इस संबंधी जांच जारी है। 

वहीं दूसरी ओर सहायक सुपरिंटैंडैंट जेल परमजीत सिंह ने बैरक नंबर-4 की तलाशी के दौरान बैरक के पीछे मिट्टी में दबाए गए 6 लावारिस फोन बिना सिम कार्ड बरामद किए। ये सभी लावारिस फोन जेल के भीतर कैसे पहुंचे तथा इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इस संबंधी जांच का दौर जारी है। थाना कोतवाली की पुलिस ने इस संबंधी एक हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी को जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News