पटेलनगर के लोग नहीं करेंगे मतदान

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 09:34 AM (IST)

नरवाना (राजीव): 2 वर्ष से गली का निर्माण न होने से परेशान पटेलनगर के लोगों ने रोष स्वरूप संसदीय चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है। गली के लोग मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी से मिल चुके हैं लेकिन आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर रविवार को गली के लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। नागरिक सुभाष सिंगला ने बताया कि इस गली के निर्माण के लिए सी.एम. के कोटे से ग्रांट आई है इसके  बावजूद यहां के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

इस मामले में नगर परिषद की चेयरपर्सन छवि बंसल का कहना है कि गली के लेबल को लेकर लोगों में मतभेद था। मामला कोर्ट में चला गया था। मामला निपटने के बाद नप ने अन्य किसी विवाद से बचने के लिए उपायुक्त को पुलिस बल देने को लिखा था। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static