आपका राशिफल- 15 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 07:05 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज सोमवार तारिख 15 अप्रैल, 2019 चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। चंद्र सिंह राशि में रहेंगे व मघा नक्षत्र का योग रहेगा। इसके साथ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला कामदा एकादशी व्रत है। इस व्रत को करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है इसलिए इसे फलदा एकादशी भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। भगवान विष्णु को फूल, फल, तिल, दूध, पंचामृत आदि नाना पदार्थ निवेदित करें। दिन-भर भजन-कीर्तन कर, रात्रि में भगवान की मूर्ति के समीप जागरण करना चाहिए। एकादशी व्रत में ब्राह्मण भोजन एवं दक्षिणा का बड़ा ही महत्व है अत: ब्राह्मण को भोजन करवाकर दक्षिणा सहित विदा करने के पश्चात ही भोजना ग्रहण करें। इस प्रकार जो चैत्र शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत रखता है उसकी कामना पूर्ण होती है। जो भक्त भक्तिपूर्वक इस व्रत को करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सभी पापों से छुटकारा मिलता है। इस व्रत में नमक नहीं खाया जाता। दूसरे दिन व्रत का पारण करना चाहिए। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesari

भाग्यांक- 4

शुभ रंग- नीला

शुभ दिशा- नैऋत्य  

राहुकाल- 07:35 ए.एम. से लेकर 09:11 ए.एम. तक

भद्रा- 05:47 पी.एम से लेकर 04:23 ए.एम. तक

रवि योग- 06:00 ए.एम. से लेकर 04:02 ए.एम. तक

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: कपूर से लाल चंदन जलाकर श्री हरी की आरती करें, समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: भगवान वासुदेव पर चढ़े खजूर बच्चों में बांटें, भोग विलिसिता में वृद्धि होगी।

आज का ख़ास उपाय: श्री वासु देव के निमित केसर मिले घी के 11 दीप जलाएं, सर्व कामनाओं कि पूर्ति होगी।

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News