गामा रेकेवेक शतरंज 2019 - अबअभिजीत से टकराएँगे प्रग्गानंधा , महिलाओं में तनिया की बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 08:24 PM (IST)

रेकेवेक,आइलैंड ( निकलेश जैन ) मे पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले गामा रेकेवेक ओपन में राउंड 6 में भारत के अभिजीत गुप्ता और प्रग्गानंधा नें जीत दर्ज करते हुए अपनी स्थिति में सुधार किया है और अब दोनों खिलाड़ी सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । वही  महिलाओं में तानिया सचदेव नें ड्रॉ खेलते हुए 4 अंको के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है । 

अभिजीत गुप्ता नें  सिंगापुर के लो ज़्हेन यू को पराजित किया जबकि प्रग्गानंधा नें इंग्लैंड के पीटर सोवारी को मात दी और इस जीत के साथ ही दोनों  खिलाड़ी अब 4.5 अंक पर जा पहुंचे है और अब अगले राउंड मे भारत के इन दोनों खिलाड़ियों को आपस मे टकराना होगा । 

PunjabKesari

महिलाओं में सबसे आगे चल रही भारत की तानिया सचदेव नें मोंटेनीग्रो के ग्रांड मास्टर निकोला डुकिक से ड्रॉ खेला और इस के साथ वह अब भी महिला वर्ग में 4 अंको के साथ सबसे आगे चल रही है । 

दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर डी गुकेश नें जर्मनी के माइकल स्वरटेक तो ग्रांडमास्टर बनने के करीब पहुंचे पृथु गुप्ता नें आइलैंड के थोर आरोन को मात दी । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News