टिकट कटने के सवाल पर क्या बोले वीरेंद्र कश्यप, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 08:23 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): 2 बार सांसद रहे वीरेंद्र कश्यप ने टिकट कटने के सवाल पर कहा कि सवाल आज टिकट का नहीं बल्कि देश का है और नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का है। यह बात उन्होंने सोलन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेदकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। वही शांता कुमार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शांता कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी अपनी सोच है। उन्होंने यह भी कहा कि आज सवाल वीरेंद्र कश्यप या सुरेश कश्यप का नहीं बल्कि देश का है और नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का है।

मोदी का पुन: प्रधानमंत्री बनना आवश्यक

उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी ने 10 साल शिमला संसदीय क्षेत्र में कार्य करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 वर्ष के कार्यकाल में विशेष तौर पर गरीब लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं और मोदी द्वारा पुन: प्रधानमंत्री बनने पर ही ये योजनाएं आगे बढ़ सकती हैं। इसलिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है। इससे पहले कश्यप ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा दलितों के उत्थान के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News