अवैध खनन सामग्री से भरे ट्राला, डम्पर व 4 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 06:25 PM (IST)

खिजराबाद (पंकेस): ताजेवाला स्थित सभी 12 स्क्रीङ्क्षनग प्लांटों को क्लोजर नोटिस देने के बाद शनिवार को खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक ट्राला, एक डम्पर और 4 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया।  2 ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ट्रैक्टरों को छोड़कर फरार हो गए। ताजेवाला स्थित स्क्रीङ्क्षनग प्लांटों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंचाई विभाग और खनन विभाग की कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

गौरतलब है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत मिली थी कि ताजेवाला पर अवैध खनन किया जा रहा है । शिकायत पर सिंचाई विभाग, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पिछले 3 दिनों से यहां अभियान चला रखा है। इस बारे में खनन विभाग निरीक्षक राजेश का कहना है कि आज ताजेवाला से भूडकलां जाने वाले क४चे रास्ते पर एक ट्राला, एक डम्पर और 4-5 ट्रैक्टर-ट्रालियों को विभाग ने जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। उनका कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

static