चीन की आर्थिक मदद से बढ़ा वेनेजुएला में संकटः पोम्पिओ

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 01:21 PM (IST)

न्यूयार्क/बीजिंगः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि चीन द्वारा वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार को आर्थिक मदद मुहैया कराने से इस देश में संकट और गहरा गया है।

ये कहना है अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का। पोम्पिओ ने यह बात चिली मे राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और वनेजुएला संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा दौरान कही। बता दें कि पोम्पिओ लातिन अमेरिका की चार देशों की यात्रा पर हैं। पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा कि मादुरो की सरकार को चीन की ओर से मिल रही आर्थिक मदद की वजह से वेनेजुएला में संकट बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और इसके बदले में कोई शर्त नहीं रखी है। पोम्पिओ ने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि मादुरो ने उस धन का इस्तेमाल अपने सहयोगियों को देने, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News