गृहमंत्री के साथ फोटो खिंचवाना TI को पड़ा मंहगा, EC ने की कार्रवाई

4/14/2019 12:27:46 PM

भोपाल: आचार संहिता लागू के बाद चुनाव आयोग पुलिस प्रशासन पर भी कड़ी नजर रख रहा है। इसी कड़ी में बड़वानी के राजपुर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अनिल बामनिया को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में हटा दिया गया है।

PunjabKesari

बीजेपी की तरफ से लगाए गए थे आरोप
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टीआई अनिल बामनिया की वायरल हुई थी। इसमें वह गृह मंत्री बाला बच्चन के साथ नजर आ रहे थे। देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू है, ऐसे में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग के आरोप बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे थे।

PunjabKesari

खरगोन के स्थानीय बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत की थी। पार्टी नेताओं का आरोप था कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर सकती है राजपुर थाना गृह मंत्री बाला बच्चन के गृहनगर में आता है। इसलिए बीजेपी ने मांग की थी टीआई का तबादला किया जाए। मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने टीआई अनिल बामनिया को खंडवा जिले में भेज दिया गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News