भगवान के नाम पर सियासत करना अशोभनीय: नरेन्द्र गिरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 10:18 AM (IST)

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि राजनीतिक दलों को विकास के नाम पर वोट मांगना चाहिए, बजरंगबली के नाम पर सियासत करना अशोभनीय है।

नरेन्द्र गिरी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महोत्सव में जनता को बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। जनता जनार्दन इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल किए गए विकास के दम पर चुनाव में वोट मांगे। भगवान, जाति और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह नहीं करें। इससे समाज में विघटन को बढ़ावा मिलेगा। आपसी भाईचारा समाप्त हो जाएगा।

बता दें कि, मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है। उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में हलचल मची हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static