धमाके के साथ फटा आश्रम फीडर का केबल, तार में लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 05:15 PM (IST)

समालखा (राकेश): एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है, वहीं बिजली ने भी लोगों की नींद हराम कर दी है। पिछले कुछ दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। गुरुवार देर शाम को 220 के.वी. पावर हाऊस में धमाके के साथ आश्रम फीडर का केबल फट जाने से 11000 के.वी. केबल तार में आग लग गई। इसकी सूचना विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने मिट्टी के सहारे आग पर काबू पाया। वहीं फीडर के अंतर्गत एरिया की बिजली गुल हो गई। हालांकि करीब 1 घंटे के बाद किसी अन्य फीडर से सप्लाई चालू कर दी गई। शुक्रवार को विभाग द्वारा मैकेनिक को बुलाकर केबल तार ठीक करने का काम शुरू किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्षों से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अंतर्गत 220 के.वी. पावर हाऊस में गांव व शहर के फीडरों की गुजर रही 11000 के.वी. केबल तारें खुली हवा में सांस ले रही हैं लेकिन आज तक विभाग द्वारा इन तारों की कोई सुध नहीं ली गई है। यहीं कारण है कि गर्मी के मौसम में तो आए दिन कभी किसी फीडर की, तो कभी किसी अन्य फीडर की केबल तारे जलने के मामले सामने आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static