धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 94 हजार उड़ाए, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 03:53 PM (IST)

भूना (पवन): पुलिस ने कम्बोज मोहल्ला निवासी एक युवती की शिकायत पर उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 94 हजार रुपए चोरी किए जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया हुआ है। जिसमें से 94000 रुपए निकाल लिए गए। मोबाइल में मैसेज आने पर उसे घटना बाबत पता चला।

जब उसने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर फोन किया तो उसे बताया गया कि उसके खाते से चंद्रावल निवासी एक व्यक्ति के खाते में 30000 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। शेष राशि के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शिकायत में बताया गया है कि उसने कोई विदड्राल फार्म नहीं भरा तथा बैंक द्वारा मुहैया करवाया गया ए.टी.एम.कार्ड व चैक बुक भी उसके पास है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static