CM योगी ने रामनवमी की दी शुभकामनाएं, कहा- श्रीराम के आदर्शों को आचरण में उतारने की जरूरत

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 10:07 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि न्यायप्रियता और सत्य के मार्ग पर चलने वाले हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम का जीवन स्वयं में एक दिव्य संदेश है, जिससे हमें समर्पण एवं श्रद्धा के साथ मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।

सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के संदेशों को अपने व्यक्तित्व में उतारने के लिए संकल्पित होने का नाम रामनवमी है। उत्तर प्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण है कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या यहीं पर है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्म को श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाने के साथ ही हमें इस तथ्य का भी बोध होना चाहिए कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static