डी.एस.पी. के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एस.आई.टी. गठित

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 12:09 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र): पंजाबी गायक पर्मिश वर्मा के गीत के वो बोल गोल्ड ठगी मामले में स्टीक बैठ रहे हैं। ये बोल हैं कि सब फड़े जाणग्ये, नी सब फड़े जाणग्ये...सस्ता गोल्ड देने के नाम पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यू.पी. व उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोगों से करीब 200 से 300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी सोनू ढांडा की गिरफ्तारी के बाद अब सोनू के अन्य साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैथल पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

वहीं सोनू की गिरफ्तारी के बाद से ही जितेंद्र सैनी निवासी अमरगढ़ गामड़ी कैथल, राजू गुर्जर, सुरेंद्र ढांडा निवासी गांव कुलतारण व सुशील नेपेवाला भूमिगत हो गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डी.एस.पी. कूलभूषण के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. गठित की गई है। यह टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड करेगी। कैथल में अकेले सोनू ढांडा के खिलाफ करीब 8 मामले दर्ज हैं, जो धोखाधड़ी, आय से अधिक संपत्ति, जान से मारने के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने के हैं। कैथल पुलिस ने अभी तक केवल एक मामले में आरोपी का रिमांड लिया है। अन्य मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही आरोपी को प्रोटैक्शन वारंट पर करनाल जेल से ला सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static