DDA के फ्लैट 18000, महज 9 हजार लोगों के ही मिले आवेदन

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः जब डीडीए की हाउजिंग स्कीम के हर एक फ्लैट के लिए औसतन 20 से 25 फॉर्म भरे जाते थे। इस बार डीडीए की वसंत कुंज और नरेला में 17,922 फ्लैटों की स्कीम लॉन्च हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन महज 9 हजार लोगों के ही आवेदन मिले हैं। इनमें भी ज्यादातर की दिलचस्पी वसंत कुंज के फ्लैटों में है। कम रिस्पॉन्स की बड़ी वजह फ्लैटों की ज्यादा कीमतें और सुविधाओं की कमी बताई जा रही है। 

डीडीए ने इस बार पिछले दो साल की तुलना में ज्यादा फ्लैट्स निकाले हैं। साइज बड़े हैं। डीडीए का दावा है कि वह इस बार रेडी-टु-मूव फ्लैट्स देना चाहता है। हालांकि फ्लैट तैयार होने में अभी छह महीने से ज्यादा वक्त लग सकता है। पानी का इंतजाम भी अभी नहीं है। नरेला में तो जरूरी सुविधाएं भी नहीं हैं। 

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार फ्लैटों का साइज बड़ा है, लोकेशन अच्छी है इसीलिए कीमतें भी ज्यादा हैं। लेकिन बढ़ी कीमतें लोगों को अखर रही हैं। लोगों का कहना है कि इतने बजट में तो किसी अच्छी जगह फ्लैट मिल जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News