चुनाव आयोग सख्त, चंडीगढ़ से आ रही पजैरो से बरामद किए 17.34 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 12:19 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जिलाधीश कपूरथला (डी.ई.ओ.) डी.पी.एस. खरबंदा द्वारा जिले में लोकसभा चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, ड्रग्स आदि की प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिए गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा फगवाड़ा-चंडीगढ़ बाईपास पर चंडीगढ़ से आ रही एक पजैरो गाड़ी में सवार 2 लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए की गई चैकिंग के दौरान करीब 17,34,500 रुपए की नकदी बरामद करने की सूचना मिली है। 

इस संबंधी फगवाड़ा मंडल के पुलिस प्रमुख एस.पी. मंदीप सिंह ने बताया कि प्रकरण की सूचना आयकर व ई.डी. विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस ने मामले को लेकर पुलिस थाना सदर में डी.डी.आर. दर्ज कर ली है। अभी तक जारी जांच में पजैरो में सवार दोनों आरोपी 17,34,500 रुपए की नकदी संबंधी किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News