SGX निफ्टी से कमजोर संकेत, यूस मार्केट सुस्त

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 09:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 30 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया आज मिलाजुला है जबकि अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार दिखा है। आज से यूएस में रिजल्ट सीजन शुरू होगा। कल यूएस में कम वॉल्यूम के साथ सुस्त कारोबार देखने को मिला। कल के कारोबार में डाओ 14 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट बंद हुआ जबकि नैस्डैक 0.2 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। उधर क्रूड में कुछ नरमी देखने को मिल रही है और ये 5 महीने की ऊंचाई से फिसल गया है। ब्रेंट क्रूड 1.3 फीसदी फिसलकर 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। ईरान और वेनेजुएला पर यूएस के प्रतिबंध से इसके भाव चढ़े थे।

एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 130.52 अंक यानि 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 21841.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 32.00 अंक यानि 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 11644.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.14 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 77 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 29762.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कोरियाई बाजार कोस्पी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2229.74 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 5.79 अंकों यानि 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 10814.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.08 फीसदी गिरकर 3,187.42 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News