AITA ने सर्बिया टेनिस महासंघ से किया करार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने देश के जूनियर खिलाडिय़ों को र्सिबया के मशहूर कोचों से ट्रेनिंग दिलाने के लिए सर्बिया टेनिस महासंघ (एसटीएफ) से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। एआईटीए महासचिव हिरण्मय चटर्जी और एसटीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुसान ओरलांडिच ने इस सहमति पत्र पर बुधवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में हस्ताक्षर किए। 

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘दोनों महासंघों ने भारत में जूनियर टेनिस खिलाडिय़ों के विकास की दिशा में काम करने के लिए अपने दायरे के अंतर्गत सहयोग की इच्छा व्यक्त की।’ इसके मुताबिक सर्बिया से ट्रेनर और कोच अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग के जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक या दो हफ्ते के शिविर लगाने के मद्देनजर भारत आएंगे। साल के अंत में 2 हफ्ते का एक संयुक्त शिविर भी सर्बिया में आयोजित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News