नरेश गोयल ने कर्ज के लिए जेट एयरवेज में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 05:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने संकट में फंसी एयरलाइन में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पास गिरवी रखी है। यह हिस्सेदारी कर्ज के लिए सुरक्षा गारंटी है।  ऋण समाधान योजना के तहत , नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल पिछले सप्ताह कंपनी के निदेशक मंडल से हट गए थे।  जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गोयल ने पंजाब नेशनल बैंक के पास 2.95 करोड़ शेयर यानी 26.01 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है।

जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा लिए गए नए / मौजूदा कर्ज के लिए सुरक्षा के तौर यह हिस्सेदारी चार अप्रैल को गिरवी रखी गई है।  जानकारी के मुताबिक , इसी दिन गोयल के 5.79 करोड़ से अधिक शेयरों को जारी किया गया है। ये शेयर एयरलाइन द्वारा कर्ज के लिए सुरक्षा के तौर पर Þ नहीं बिकने वाली श्रेणी Þ में रखे गए थे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News