मारुति ने ऑल्टो K10 में जोड़े नए सुरक्षा फीचर, बढ़ी कीमतें

4/11/2019 5:23:40 PM

दिल्ली (भाषा) : देश की सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के-10 में कई नए सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मॉडल की कीमत 23,000 रुपए तक बढ़ गई हैं। मॉडल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीड एलर्ट सिस्टम, चालक और सह-चालक को सीट बेल्ट की याद दिलाने वाले रिमाइंडर को शामिल किया गया है। 

  • एमएसआई ने कहा है,‘‘इससे ऑल्टो K10 मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा होगा।‘‘ उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न वेरिएंट की कीमत में 15,000 से 23,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही विभिन्न नए फीचर के साथ दिल्ली, एनसीआर में कार की कीमत 3.65 लाख से लेकर 4.44 लाख रुपए और देश के अन्य भागों में यह 3.75 लाख से लेकर 4.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत हो गई। नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गईं हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static