महिला के आंख से निकली 4 जिंदा मधुमक्खियां, आंसू की लेती थीं खुराक

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 04:08 PM (IST)

बीजिंगः ताइवान में एक महिला के आंख से चार जिंदा मधुमक्खियां निकाली गईं। दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है और इस केस को लेकर डॉक्टर्स भी हैरान हैं। एक दिन जब महिला की में सूजन आई तो वो तुरंत फूयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंची।

डॉक्टर्स ने आंखों का चैकअप किया तो उनके होश उड़ गए। महिला की आंखों के अंदर 4 मधुमक्खियां दिखीं हैरानी की बात यह थी कि चारो मधुमक्खियां जिंदा थीं। डाक्टरों ने बताया कि मधुमक्खियां आंसू पीकर जिंदा थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स चारों मधुमक्खियों को निकालने में सफल रहे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेत्र विशेषज्ञ और अस्पताल के हेड डॉक्टर हुंग ची टिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें आख के अंदर किसी कीड़े के पैर जैसी चीज दिखी। लेकिन माइक्रोस्कोप से जांच करने पर जब उन्होंने जिंदा मधुमक्खियां देखी तो वे चकित रह गए। उन्होंने बताया कि बिना किसी डैमेज के सभी मधुमक्खियों को आंख से निकाल लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News