भारतीय कंपनियों का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश 18 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 03:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय कंपनियों का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश मार्च में 17.91 प्रतिशत बढ़कर 268.88 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। पिछले साल मार्च में उन्होंने विदेश में 228.04 करोड़ रुपये का निवेश किया था। रिजर्व बैंक के गुरुवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, भारतीय कंपनियों ने इस साल मार्च में विदेशों में इक्विटी में 56.50 करोड़ डॉलर और ऋण में 168.01 करोड़ डॉलर का निवेश किया। इसके अलावा उन्होंने 44.37 करोड़ डॉलर की गारंटी जारी की।

मार्च 2018 में उन्होंने 129.06 करोड़ डॉलर इक्विटी में तथा 30.57 करोड़ डॉलर ऋण में निवेश किया था और 68.40 करोड़ डॉलर के गारंटी जारी किये थे।  माह दर माह आधार पर इस साल फरवरी के मुकाबले भारतीय कंपनियों का विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश 55.95 प्रतिशत बढ़ा है। फरवरी में उन्होंने 171.32 करोड़ डॉलर विदेश में निवेश किये थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News