चीन में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 4 की मौत व 2 लापता

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 12:08 PM (IST)

बीजिंगः चीन में हेनान प्रांत के गोंग्यी शहर में बुधवार रात मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। मालगाड़ी में एल्यूमिनियम अयस्क ले जाया जा रहा था। गोंग्यी सिटी के प्रचार विभाग ने गुरुवार को बताया कि एल्यूमिनियम कॉरपोरेशन ऑफ चाइना के स्वामित्व वाली ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा कल रात 10 बजे के करीब हुआ।

हादसे के बाद से चालक दल के चार सदस्य और दो ग्रामीण लापता थे जिनमें से पहले व्यक्ति का शव दोपहर बाद 12.30 बजे मिला। उसके बाद से तीन और लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं । ट्रेन में 2350 टन वजनी 25 डिब्बे लगे हुए हैं जिनमें से प्रत्येक में 60 टन सामान उठाने की क्षमता है।

हादसे के बाद से इस मार्ग पर सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने 200 राहत एवं बचावकर्मी, दो क्रेन और छह एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News