ग्लोबल संकेत अच्छे, डाओ सपाट होकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 09:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेत आज अच्छे नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी में मजबूती देखने को मिल रही है। शेष एशिया में सपाट कारोबार हो रहा है। उधर कल के कारोबार में डाओ 6 अंकों की मामूली बढ़त पर हुआ बंद हुआ था। फेडरल रिजर्व ने मार्च बैठक के मिनट्स जारी कर दिए हैं। फेड नें कहा है कि इस साल दरों में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। इकोनॉमी में सुधार आने पर दरों में बढ़ोतरी की संभावना है।

यूएस मार्केट से संकेत की बात करें तो कल के कारोबार में डाओ सपाट बंद हुआ। बोइंग की गिरावट से बाजार पर दबाव देखने को मिला। कल एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी और नैस्डैक 0.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर क्रूड फिर उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट कल 1.5 फीसदी चढ़कर 72 डॉलर के करीब पहुंच कर बंद हुआ। ब्रेंट ने फिर 5 महीने की ऊंचाई छुई है। यूएस में गैसोलीन इंवेंटरी 77 लाख बैरल घटी है। गैसोलीन इंवेंटरी अनुमान से ज्यादा घटने से क्रूड उछला है। यूएस क्रूड इंवेंटरी 70 लाख बैरल बढ़ी है। उधर मार्च में ओपेक सप्लाई 5 लाख बैरल प्रति दिन घटी है। ओपेक सप्लाई चार साल के निचले स्तर पर है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 190.44 अंक यानि 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 26150.58 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 44.61 अंक यानि 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 7909.28 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.57 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 2878.20 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News