Ram navmi 2019 : जानें, कब मनाया जाएगा राम नवमी का त्यौहार 13 या 14 अप्रैल

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 08:41 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

चैत्र मास के नवरात्रि वैसे तो नौ दिनों तक चलते हैं लेकिन पंचांग मतभेद या तिथियों में बदलाव के कारण, ये कभी आठ दिनों के, तो कभी दस दिनों के भी हो जाते हैं। वर्तमान समय में भी नवमी तिथि अष्टमी तिथि के साथ मिल गई है। अष्टमी और नवमी तिथि 13 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। माधव के कालनिर्णय में कहा गया है जब नवमी तिथि दो दिन तक चल रही हो, पहली तिथि के मध्याह्न में नवमी तिथि पड़ रही हो तो उसी दिन व्रत करने का विधान है। जब नवमी दोनों दिनों के मध्याह्न में पड़े तो दशमी से युक्त नवमी का व्रत करना चाहिए। 2019 में 13 अप्रैल की दोपहर से पहले 11:42 पर नवमी तिथि शुरु हो जाएगी और 14 अप्रैल को सुबह 09:36 तक रहने वाली है।

PunjabKesariअतः राम नवमी का व्रत 13 अप्रैल को ही किया जायेगा। राम जन्मोत्सव भी इसी दिन धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। जिस समय प्रभु श्रीराम ने इस धरती पर अवतार लिया था, उस समय चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और मध्याह्न के समय कर्क लग्न चल रहा था। नवमी तिथि पर जो लोग हवन करते हैं, वे 14 अप्रैल को कर सकते हैं। इस दिन नवरात्र भी पूर्ण हो जाएंगे। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News