राहुल की PM को चुनौती- मुझसे बहस के बाद मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:24 PM (IST)

अमेठीः नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पाया है कि चौकीदार ने चोरी की है। सुप्रीम कोर्ट ने माना की राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं राहुल ने पीएम को खुली बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि मोदी आएं, और भ्रष्टाचार पर बहस कर लें। मैं मोदी जी से टीवी या किसी भी माध्यम पर बहस करने को तैयार हूं। उन्हें देश को बताना होगा कि उन्होंने अनिल अंबानी को राफेल डील में शामिल क्यों किया। मुझसे बहस के बाद पीएम मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे। राफेल मामले में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी के जिला कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बहन, बहनोई, भांजा व भांजी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएल पुनिया, संजय सिंह, अमिता सिंह आदि मौजूद रहे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static