लोकसभा चुनाव से पहले BJP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिए जेल भेजने के निर्देश

4/10/2019 2:18:57 PM

जबलपुर: लोकसभा चुनाव से पहले नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। विधायक जालम सिंह पटेल को विशेष न्यायाधीश योगेंद्र सिंह की अदालत ने जेल भेजने के निर्देश दिए। हालांकि इसी बीच उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कोतवाली पुलिस थाना के सांगोनी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर उपजाई फसल को जब्त करने के लिए गए राजस्व विभाग के अमले पर हमला करके कर्मचारियों को घायल कर दिया था।
 

PunjabKesari


पुलिस ने उन पर शासकीय कार्य में बाधा, ग्रामीणों को उकसाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया था। मंगलवार को विधायक पटेल ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। न्यायालय के अग्रिम जमानत देने से इंकार कर देने पर पटेल बुधवार को कोतवाली पुलिस थाना गए और अपनी गिरफ्तारी दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें विशेष न्यायाधीश योगेन्द्र सिंह की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश ने मामले में दोनो पक्षों को सुनने के बाद विधायक को जेल भेजने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News