जीत के साथ कार्लसन बने शमकीर मास्टर्स विजेता , आनंद को सयुंक्त तीसरा स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:14 PM (IST)

शमकीर सिटी,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) विश्व के दिग्गज 10 खिलाड़ियों के साथ शमकीर मास्टर्स शतरंज में  अंतिम राउंड में भी विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस  कार्लसन का विजयरथ जारी रहा और उन्होने रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को मात देते हुए 7 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया और साथ ही अपनी रेटिंग 2860 पहुंचा दी आपको बता दे की शतरंज में 2800 का आंकड़ा ही अपने आप में इतिहासिक माना जाता है और विश्वनाथन आनंद जैसे दिग्गज भी अपने खेल जीवन में 2817 का आंकड़ा भी बस एक बार छू सके है । 

कार्लसन की जीत कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की दूसरे स्थान पर रहे चीन के डींग लीरेन और रूस के सेरगी कार्याकिन 5 अंक पर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे और कार्लसन नें 2 अंको के अंतर से खिताब अपने नाम किया । 

PunjabKesari

आनंद 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रहे उनके साथ रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और अजरबैजान के तिमुर रद्ज्बोव भी 4.5 अंक बनाने में सफल रहे । आनंद नें अंतिम राउंड में अपने पुराने प्रतिद्वंदी वेसलीन टोपालोव से ड्रॉ खेला । आनंद के लिए प्रतियोगिता सफल काही जाएगी क्यूंकी उन्होने इस प्रतियोगिता में कार्लसन और कार्याकिन से हार के बाद भी अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव और नीदरलैंड अनीश गिरि को पराजित किया और अपनी विश्व रैंकिंग बरकरार रखी । 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk. Name Rtg. Fed. Pts. SB
1  Magnus Carlsen 2845 NOR 7 29.50
2  Ding Liren 2812 CHN 5 22.25
3  Sergey Karjakin 2753 RUS 5 20.25
4  Teimour Radjabov 2756 AZE 20.25
5  Alexander Grischuk 2771 RUS 18.25
6  Viswanathan Anand 2779 IND 17.50
7  Veselin Topalov 2740 BUL 4 17.50
8  David Navara 2739 CZE 4 17.25
9  Shakhriyar Mamedyarov 2790 AZE 16.50
10  Anish Giri 2797 NED 3 12.75

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News