बिना आधिकारिक मंजूरी कैसे चल रहा है Google Pay, दिल्ली हाईकोर्ट ने RBI से मांगा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में काफी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट एप्प गूगल पे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट  ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सवाल पूछा है। कोर्ट ने इस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आरबीआई और गूगल इंडिया से जवाब मांगा है कि बिना मंजूरी भारत में गूगल पे एप्प कैसे चल रहा है। बता दें कि याचिका में दावा किया गया है कि गूगल पे एप्प बिना आधिकारिक मंजूरी के काम कर रहा है।

PunjabKesari

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आरबीआई से यह प्रश्न पूछा है। याचिका में कहा गया है कि गूगल पे पेमेंट के अधिनियमों का उल्लंघन कर रहा है और अवैध रूप से भारत में इसका इस्तेमाल हो रहा है। याचिका में कहा गया है कि गूगल पे को बैंक से कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

PunjabKesari

अदालत ने आरबीआई और गूगल इंडिया को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया और अभिजीत मिश्रा से जवाब मांगा है। बता दें कि 20 मार्च को जारी आरबीआई की अधिकृत 'भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों' की सूची में गूगल पे का नाम नहीं है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News