आप का राशिफल- 10 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 08:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज बुधवार तारिख 10 अप्रैल, 2019 चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। चंद्र वृष राशि में हैं व रोहिणी नक्षत्र का योग रहेगा। फिलहाल जगत जननी के प्रिय नवरात्रि चल रहे हैं और आज नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है। मां स्कन्दमाता की साधना का संबंध बुद्ध ग्रह से है । कालपुरूष सिद्धांत के अनुसार कुण्डली में बुद्ध ग्रह का संबंध तीसरे और छठे घर से होता है अतः मां स्कन्दमाता की साधना का संबंध व्यक्ति की सेहत, बुद्धिमत्ता, चेतना, तंत्रिका-तंत्र और रोगमुक्ति से है । जिन व्यक्तियों कि कुण्डली में बुद्ध ग्रह नीच अथवा मंगल से पीड़ित हो रहा है अथवा मीन राशि में आकर नीच एवं पीड़ित है उन्हें सर्वश्रेष्ठ फल देती है मां स्कन्दमाता की साधना । मां स्कन्दमाता कि साधना से व्यक्ति के असाध्य रोगों का निवारण होता है । गृहक्लेश से मुक्ति मिलती है। जिन व्यक्ति की आजीविका का संबंध प्रशासन मैनेजमैंट, कमर्शियल सर्विसेज, वाणिज्य विभाग, बैंकिंग क्षेत्र अथवा व्यापार (बिजनैस) से हो उन्हें सर्वश्रेष्ठ फल देती है मां स्कन्दमाता की साधना।पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 8

शुभ रंग- काला

शुभ दिशा- पश्चिम  

राहुकाल- 12:23 पी.एम से 01:57 पी.एम तक

रवियोग- 10:34 ए.एम. से 06:04 ए.एम. तक

सर्वार्थसिद्धि योग- दिन-रात

PunjabKesariविशेष: स्कंद षष्ठी, देवी स्कंदमाता पूजा

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: स्कंद माता पर चढ़े मूंग व मिश्री सिर से वारकर काली गाय को खिलाएं, लाइलाज बीमारियों का इलाज होगा।

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: पान के पत्ते पर शहद लगाकर देवी स्कंदमाता पर चढ़ाएं, विवाद मिटेंगे।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: दंपत्ति देवी स्कंद माता पर मेहंदी चढ़ाएं, मैरिड लाइफ में सक्सेस मिलेगी।

चलिए कर लीजिए कांगड़ा देवी के दर्शन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News