LokSabha Elections: कपिल शर्मा के शो में जाकर फंसे निरहुआ, वाराणसी में दी गई तहरीर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:55 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भोजपुरी फिल्म स्टार एवं बीजेपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

PunjabKesariसमाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शमीम नोमानी ने लोहता थाने में तहरीर देकर बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘कपिल शर्मा शो’ में निरहुआ ने भाग लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उस शो को दो बार प्रसारित किया गया, जिससे उनका प्रचार-प्रसार हो रहा था। इस वजह से उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि, बीजेपी ने निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट देकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। जिनके गानों को सुनकर अखिलेश अपनी थकान मिटाते हैं, आज वही चहेता गायक उनके माथे पर सिलवटें लाने के लिए चुनावी रणक्षेत्र में डट गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static